पौड़ी-भारी बारिश से अलकनंदा नदी में सिल्ट और मलबा आने के कारण पंपिंग पेयजल योजनाओं ने काम करना बंद कर दिया है। इसके कारण टिहरी के दर्जनों गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं पौड़ी के श्रीनगर मेें आंशिक रूप से पेयजल आपूर्ति हुई। जलापूर्ति करने वाले विभागों के अनुसार नदी का जल स्तर कम होने के बाद स्थिति सामान्य हो पाएगी। हालांकि कुछ इलाकों में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।