Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Mar 2022 1:09 pm IST


टिहरी जिले में इस बार 19619 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा


28 मार्च से शुरू होने वाली उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा के लिए जिले में 151 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 19 हजार 619 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस बार कोई भी परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील व संवेदनशील नहीं हैं। हाईस्कूल में 10 हजार 46 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में नौ हजार 573 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने केंद्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन को कहा कि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान यदि किसी तरह की समस्या आती है तो संबंधित खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से जानकारी दें साथ ही परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए ठोस प्रयास हों। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने बताया कि हाईस्कूल में पांच हजार 90 छात्र तथा चार हजार 956 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में चार हजार 745 छात्र तथा चार हजार 828 छात्राएं सम्मलित होंगी। सुरक्षा के दृष्टि से 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण कर लें। प्रश्न पत्रों को खोलते एवं सील करते हुए वीडियोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है और उनमें प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बताया की सघन निरीक्षण हेतु दो फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं। इस मौके पर प्राचार्य डाइट चित्रानंद काला, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक अनिनाथ, नायब तहसीलदार शिप्रा वर्मा टिहरी, साक्षी उपाध्याय नैनबाग, मानवेन्द्र बर्थवाल देवप्रयाग, किशन सिंह महंत कंडीसौड़, जनपदीय परीक्षा प्रभारी संजय लिगवाल सहित केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद थे।