Read in App


• Mon, 23 Oct 2023 10:39 am IST


देहरादून में लागू होगा ऑड-ईवन नियम? SSP ने फेसबुक पर लाइव आकर मांगे सुझाव


देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव के जरिए आम जनमानस से रूबरू होकर देहरादून वासियों से वीकेंड्स पर ओड-ईवन व्यवस्था पर सुझाव मांगा. अजय सिंह ने कहा कि आम जनता से प्राप्त सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद ही पब्लिक ओपिनियन पर व्यवस्था को लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा. यह व्यवस्था सिर्फ शनिवार और रविवार के लिए ही लागू और और जहां ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होता है, वहीं पर लागू होगी. अगर दूनवासियो की सहमति बनती है तो इसपर भविष्य में निर्णय लिया जाएगा.
आमजनता से सुझाव लेने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजारों का भ्रमण किया. उन्होंने मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 24 दुकानदारों और 16 ठेली वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की. इन सभी ने पलटन बाजार, धामावाला बाजार और डिस्पेंसरी रोड में दुकानों के बाहर सड़क पर लोहे के रिंग, टेबल, फड़, ठेलियां आदि लगाकर लोगों द्वारा आवागमन बाधित करते हुए अतिक्रमण कर रखा था.