Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Sep 2022 2:23 pm IST


शोभायात्रा निकाल मूर्ति को विसर्जन किया।


श्रद्धालुओं ने बैंडबाजे के साथ भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा निकाली और मूर्ति को कोसी नदी पर ले जाकर विसर्जित किया। मोहल्ला आदर्शनगर, स्टेशन कॉलोनी और टांडा बंजारा में श्रीगणेश भक्तों ने 31 अगस्त को गणपति की मूर्ति की स्थापना कर सात दिनों तक पूजा अर्चना की। मंगलवार को विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा पाठ करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई।

इस दौरान पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गुंजायमान रहा। शोभायात्रा जीजीआईसी इंटर कॉलेज, रामपुर मोड़, बुध बाजार चौराहा होते हुए पट्टी कला कोसी नदी पहुंची और सभी श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में मूर्ति का विसर्जन किया गया। इसके बाद स्नान भी किया। शोभा यात्रा विसर्जन के दौरान प्रमोद मौर्य, सीमा मौर्य, सुंदर लाल, चंदू दिवाकर, भुवरानी कमलेश, लक्ष्मी दिवाकर, हीरालाल, दीपक, विशाल, रेशव, दिनेश, विनेश, नेहा, लक्ष्मण, आदित्य आदि थे।