Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 9:18 am IST


देहरादून : नोटिस पर भड़के आउटसोर्स कर्मचारी, किया प्रदर्शन


देहरादून। दून मेडिकल कालेज में कोविड के दौरान संविदा () पर रखे गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को 31 जुलाई बाद नौकरी से हटाए जाने का नोटिस जारी होने पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। आम आदमी पार्टी ने भी उनको अपना समर्थन दिया।

मंगलवार को संविदा कर्मचारी देहराखास स्थित मेडिकल कालेज परिसर में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने कालेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने को पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का घेराव भी किया। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। इसके बाद आक्रोशित कर्मचारी शांत हुए। संविदा कर्मचारियों का कहना था कि कोरोनाकाल में उन्हें दून मेडिकल कालेज में नियुक्त किया गया।