गोष्ठी में सर्वप्रथम जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुये त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधितों को दिये। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस धारकों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर शस्त्रों को जमा कराने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। विधान सभा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर तथा पूर्व से चल रहे विवादित मामलों में 107, 116, 110जी और गुंडा एक्ट आदि में आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा। जनपद में लंबित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। एसएसपी ने जनपद टिहरी गढवाल के बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों में मुनिकीरेती के पुष्कर सिंह, लंबगांव थाने के घनश्याम, नरेंद्रनगर के रवि कुमार, घनसाली के राजवर्धन व यातायात कार्यालय के जय नारायण को बेहतर काम करने के लिए मैन आफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद पुरूस्कार देकर प्रोत्साहित किया।