Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 4:34 pm IST


मेजर ध्यानचंद के जयंती पर विधालय मे हुई खेल प्रतियोगिता


चंपावत : बनबसा- टनकपुर पावर स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय टू में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य मे दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस का मंगलवार को समापन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रंजना बरफ़ाल ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति मदन लाल ने प्रेरणादायी संदेश बच्चों को दिया गया, सीआईएसफ के असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शारीरिक शिक्षक ललित नेगी ने ध्यानचंद के जीवन से अवगत कराया।विद्यालय की बारहवीं की छात्रा तनिष्का द्वारा फिटनेस संबंधी जानकारी प्रदान की गई।