अल्मोड़ा। मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इन दिनों लोगों में सर्दी जुखाम की शिकायत बढ़ी है। नगर के जिला अस्पताल में हर दिन भारी संख्या में सर्दी और जुखाम के मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। डॉक्टरों ने मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।