Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 9:29 am IST


किशोरी को भगा कर लाया रामपुर का युवक गिरफ्तार


 हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने थाना शाहबाद रामपुर उत्तर प्रदेश क्षेत्र के रहने वाले एक युवक और एक किशोरी को हरिद्वार में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए हिरासत में ले लिया ।
कोतवाली में लाकर की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक किशोरी को भगा कर लाया है और उसके खिलाफ लड़की के परिजनों ने मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है।
 हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने शाहबाद थाने की पुलिस को सूचना दी जिस पर शाहबाद की पुलिस लड़की के परिजनों को लेकर हरिद्वार पहुंची। यहां पूछताछ के बाद दोनों को लेकर वापस लौट गई। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।