चमोली-उत्तराखंड में चमोली के घाट ब्लॉक में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाओं ने घाट बाजार की तस्वीर बिगाड़ दी है। घाट बाजार में जहां हमेशा रौनक रहती थी वहां अब जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं। बाजार में चारों ओर मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। कई दुकानें भी मलबे से भरी हैं। दुकानदारों को समझ नहीं आ रहा है कि कहां से मलबा हटाने का काम शुरू करें। दुकानों के साथ ही सहकारी बैंक शाखा के दो कक्षों में भी मलबा भरा हुआ है और तीन दिनों से बैंक का लेन-देन ठप पड़ा है।