विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दवा पैकिंग पर अपना लोगो इस्तेमाल करने के कारण मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को लीगल नोटिस भेजा है।
डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ रुतेडो कुवाना ने 13 अक्तूबर को भारत के ड्रग कंट्रोलर को लिखा, डब्ल्यूएचओ के लीगल सेल की ओर से मेडेन कंपनी के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है, क्योंकि कंपनी ने सिरप की पैकिंग पर डब्ल्यूएचओ का लोगो इस्तेमाल किया था। हालांकि, लोगो इस्तेमाल करने का अधिकार कंपनी के पास था या नहीं, इसके बारे में सूचना नहीं दी है।
पत्र में यह भी लिखा है कि, 29 सितंबर से अब तक गांबिया की घटना को लेकर जो जानकारियां मांगी गई थीं, उसके बारे में रिपोर्ट नहीं मिली है। वहीं
ड्रग कंट्रोलर डॉ. वीजी सोमानी ने पत्र के जवाब में लिखा कि बच्चों के इलाज को लेकर मिली जानकारी पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने डब्ल्यूएचओ से सात अलग-अलग तरह के दस्तावेज मांगे हैं, और मरने वाले बच्चों के अलावा अन्य बीमार बच्चों की सैंपल रिपोर्ट भी मांगी है।