टिहरी: अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग एंड कैनोइंग (नौका चालक) खिलाड़ी और नेशनल कयाकिंग एंड कैनोइंग फेडरेशन की अध्यक्ष बिलकिस मीर ने टिहरी झील बोटिंग का आनंद लिया. इस दौरान बिलकिस मीर ने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के लिए देश के बेहतरीन स्थलों में से एक है. पहली बार यहां पर नेशनल इवेंट हो रहा है. आने वाले समय में फेडरेशन यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराने का प्रयास किया जाएगा.बता दें कि बिलकिस मीर जम्मू कश्मीर से कैनोइंग की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला काइऐकर (नौका चालक) और पहली इंटरनेशनल जज हैं. उन्हें देश की वाटर क्वीन के नाम से भी जाना जाता है. टिहरी पहुंचीं बिलकिस मीर ने बताया कि उन्होंने देश और दुनियाभर में कई अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स में प्रतिभाग किया है, लेकिन टिहरी झील जैसी संभावनाएं कहीं नहीं दिखी. यहां पर 42 वर्ग किमी की झील वाटर स्पोर्ट्स का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बन सकती है.उन्होंने कहा कि देश में वाटर स्पोर्ट्स के लिए मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर और केरल में बेहतर माहौल है, लेकिन टिहरी झील इन सबसे ऊपर है. यहां का रेसकोर्स बेहद शानदार है. इस बार यहां पर नेशनल इवेंट हो रहा है. आने वाले समय में यहां पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. दुनियाभर के खिलाड़ियों के आने से टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा.