Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Aug 2022 3:54 pm IST


उत्तराखंड के 5 लाख छात्र असमंजस में, बार-बार रद्द हो रहा CUET एग्जाम


पौड़ी ( श्रीनगर ) : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए केंद्र सरकार ने छात्रों के एडमिशन के लिए सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड से 5 लाख छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है, लेकिन अभी तक यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति है.बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (Central Universities Common Entrance Test) या सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (Common University Entrance Test) बीती 4 अगस्त, 5 अगस्त, 7 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को होनी थी, लेकिन ये टेस्ट नहीं हो सके. जिससे छात्रों को अपने सेंटरों से बिना टेस्ट दिए ही खाली हाथ घर लौटना पड़ा. मात्र अभी तक 6 अगस्त को ही एक दिन सीयूईटी का एग्जाम हो पाया है.उत्तराखंड में सीयूईटी के लिए 11 शहरों को चुना गया था. जिसमें पौड़ी, श्रीनगर, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, टिहरी, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और नैनीताल में सेंटर बनाए गए थे. ऐसे में सीयूईटी एग्जाम न होने से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB Garhwal University) में जुलाई महीने में शुरू होने वाला सत्र आगे खिसकने की संभावना भी बढ़ गई है.