हल्द्वानी के तीन पानी के पास अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में सभी सीमाओं को सील कर दिया है। वहीं इस मामले पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। हमलावर रुद्रपुर के रहने वाले हैं और घायल व्यक्ति के बेटे के साथ पैसे के लेनदेन के विवाद के बाद हमलावरों ने उसे गोली मारी है।