नैनीताल : नंदा देवी महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा के दौरान माल रोड में शोभायात्रा की देख रही एक युवती पर माता का अवतार हुआ तो वह न केवल झूमने लगी बल्कि लोगों को आशीर्वाद भी देती रही। इस दौरान तमाम लोगों ने इस युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जो बुधवार से ही खूब वायरल हुआ। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने इस युवती को विदेशी तो कुछ ने स्वदेशी बताया। बता दें कि बुधवार को नैनीताल में राम सेवक सभा की ओर से मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा में हजारों भक्तों की भीड़ शामिल रही। मल्लीताल से तल्लीताल की ओर आते वक्त लोअर माल रोड से निकाली गई शोभायात्रा को देखने के लिए अपर माल रोड में भी सैकड़ों भक्त जगह जगह खड़े नजर आए।