Read in App


• Fri, 23 Feb 2024 11:18 am IST


HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंस्पेक्शन किए बिना वापस लौटी नैक की टीम, छात्रों ने की BGR कैंपस में तालाबंदी


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस में गुरुवार को नैक की मॉक टीम कैंपस का निरीक्षण करने पहुंची. लेकिन छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्रों द्वारा कैंपस के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन के कारण टीम को बिना निरीक्षण के ही वापस लौटना पड़ा. छात्रों का कहना है कि विवि और कैंपस प्रशासन लगातार छात्रों की मूलभूत मांगों की उपेक्षा कर रहा है. जिससे छात्रों में आक्रोश है. वहीं कैंपस प्रशासन का कहना है कि नैक की मॉक टीम को कैंपस में ढांचागत व्यवस्था, शिक्षण और अन्य सुविधाओं को लिए विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया. लेकिन छात्रों की तालाबंदी के चलते टीम कैंपस का भौतिक निरीक्षण किए बिना ही लौट गई.