बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले एक्टर राकेश बापट की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा है. दरअसल राकेश को पेट में काफी ज्यादा दर्द होने के बाद घर से बाहर कर दिया गया है. उनकी किडनी में स्टोन मिला है. अब ये तय नहीं है कि वह शो में कब वापस आएंगे.
बता दें कि राकेश बिग बॉस ओटीटी से ही छाए हुए हैं. एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ उनकी लव केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं. हाल ही में बिग बॉस ने दोनों के लिए डिनर डेट प्लान की थी. जिसमें दोनों डांस करते भी दिखाई दिए थे.