Read in App


• Wed, 27 Sep 2023 10:31 am IST


उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरणचंद्र शर्मा ने हल्द्वानी में ली आखरी सांस


उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे पूरणचंद्र शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने हल्द्वानी स्थित निवास पर अंतिम सांस ली।पूरणचंद्र शर्मा मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे। वे राज्य गठन से पहले उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री रह चुके थे। वहीं, उत्तराखंड में खंडूरी सरकार में भी मंडी परिषद के अध्यक्ष रहे थे।