देहरादून। “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय प्रांगण में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलवाई। उन्होंने सभी से स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन करने की शपथ दिलवाई। साथ ही धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी।