साउथ की फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली के बयान ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर साउथ बनाम बॉलीवुड को लेकर बहस छेड़ दी है। हाल ही में अमेरिका में 'आरआरआर' स्क्रीनिंग के दौरान एसएस राजामौली ने कहा, 'RRR बॉलीवुड फिल्म नहीं है।' ये एक तेलगु फिल्म है। फिल्ममेकर राजामौली के इस बयान के बाद अब हंगामा मचाना हो गया है। बता दें कि एसएस राजामौली ने डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका में 'आरआरआर' की स्क्रीनिंग के मौके पर फिल्म के बारे में बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है, यह भारत के साउथ की एक तेलुगू फिल्म है, जहां से मैं ताल्लुक रखता हूं, लेकिन मैं फिल्म को रोकने और आपको म्यूजिक और डांस दिखाने के लिए नहीं बल्कि फिल्म की कहानी आगे बढ़ाने के लिए गाने का इस्तेमाल करता हूं।'
फिल्म डायरेक्टर ने कहा, 'अगर फिल्म के आखिरी में आप कहते हैं कि मुझे तीन घंटे पता ही नहीं चले तो मुझे पता है कि मैं एक सफल निर्माता हूं। राजामौली के इसी बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। नेटीजन्स एक बार फिर से साउथ बनाम बॉलीवुड की बहस करने लगे हैं। दरअसल, 'आरआरआर' के नाटू-नाटू ने 80वें गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट गाने का अवार्ड अपने नाम कर लिया है। इस गाने को लेकर लोगों का कहना है कि ये इतना भी खास नहीं है कि इसे अवार्ड मिले। वहीं 'नाटू-नाटू' ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेटेड है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कमेंटबाजी कर रह हैं।