Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 10:59 am IST


न्यू ईयर पार्टी के मेकअप से पहले चेहरे को यूं करें साफ, मिनटों में चमक उठेगा फेस


नए साल का आगाज कुछ ही घंटों में हो जाएगा।  लोग नए साल के स्वागत में जमकर पार्टी करते हैं। अब जब पार्टी है तो महिलाएं तैयार होने का मौका कैसे छोड़ सकती हैं? अगर आप भी पार्टी में जा रही हैं और चाहती हैं की सबसे खूबसूरत दिखें तो आपको मेकअप से पहले एक अच्छे स्किन केयर को फॉलो करना होगा। यहां चेहरे पर लगाने लायक कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जो चेहरे को ग्लो करने में मदद करेंगी। वैसे तो मेकअप से पहले सीटीएम रूटीन को फॉलो करना चाहिए। लेकिन यहां हम दो नैचुरल चीजों के बारे में बता रहे हैं जो स्किन को मिनटों में चमकदार बना सकती हैं। 

1) दूध से करें मसाज- चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से साफ करने के बाद हाथ पर थोड़ा सा दूध लें और चेहरे की मसाज करें। अगर मसाज के लिए कच्चा दूध लेते हैं तो बेहतर रहेगा। स्किन को डीप क्लीन करने के लिए दूध बेहतरीन है। हाथों से मसाज करना मुश्किल लगता है को एक चम्मच में दूध लें और इसमें रूई को भिगोएं। फिर इस रूई की मदद से चेहरे को अच्छे से साफ करें। 

2) कॉफी और शहद- सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं। ऐसे में कई बार फ्लैकी स्किन के कारण त्वचा काफी खराब दिखने लगती है, जो मेकअप के बाद भद्दी दिखने लगती है। इस तरह की स्किन से छुटकारे के लिए आप दूध से क्लिंजिंग के बाद कॉफी और शहद मिलाकर स्क्रब बनाएं और थोड़ा-थोड़ा लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 5 से 7 मिनट ऐसा करने के बाद चेहरे को साफ करें। फिर एक पतली लेयर शहद की चेहरे पर लगाएं। इस भी कुछ देर बाद साफ करें। 

अगर आप इन चीजों के साथ स्किन केयर को फॉलो करती हैं तो आप खुद मेकअप के बाद फर्क महसूस करेंगी।