Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Aug 2021 2:00 pm IST


झगड़े में छात्र गंभीर घायल, देहरादून में भर्ती


राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर के दो छात्रों के बीच मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें एक छात्र घायल हो गया। उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र के ताऊ ने आरोपी छात्र के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 17 अगस्त की है लेकिन परिजनों ने 20 अगस्त को इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया कि 17 अगस्त को जीआईसी कीर्तिनगर के छात्र आयुष नेगी निवासी मलेथा का झगड़ा एक अन्य छात्र के साथ हो गया। झगड़े में घायल आयुष नेगी घर पहुंचा तो उसके पेट में दर्द होने लगा। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले गए। उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसपर परिजन उसे कैलाश अस्पताल देहरादून ले गए।