Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर वरुण धवन ने कसा तंज, कहा- 'हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए'


बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का एंटरटेनमेंट करने वाले वरुण रियल लाइफ में भी खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर को बी टाउन एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ देखा गया। इस दौरान वरुण और आलिया ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सफलता पर बेबाकी से बात है। वहीं वरुण ने ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर तंज भी कसा।
दरअसल मंगलवार की शाम को वरुण धवन और आलिया भट्ट जी सिने अवॉर्ड्स 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पॉट किये गए।  ऐसे में वरुण धवन से सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले हुए बायकॉट को लेकर सवाल किया गया, जिस पर  एक्टर ने खुलकर जवाब दिया और कहा 'हमको किसी भी तरह के बायकॉट ट्रेंड पर ध्यान नहीं देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पठान' की सफलता ने ये सबको बता दिया है कि दर्शकों को जिस तरह का मनोरंजन चाहिए उन्हें वो मिलना चाहिए, कुल मिलाकर कहा जाए तो ऑडियंस को सिर्फ फ्रेश एंटरटेनमेंट की तलाश है, जो पठान में उनको देखने को मिला है, लोग पठान को पसंद कर रहे हैं तो ये खुशी का पल,  हम इसको (बायकॉट बॉलीवुड) इतना महत्व क्यों दें। न ही हमें इसके बारे में ज्यादा चर्चा करनी चाहिए।'