Read in App


• Sun, 23 May 2021 4:12 pm IST


कोरोना के चलते रीठासाहिब में तीन दिवसीय जोड़ मेला स्थगित


नैनीताल-मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध एेतिहासिक गुरुद्वारा रीठा साहिब में लगने वाला सालाना जोड़ मेला इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है। आज से शुरू हो रहा मेला कोविड को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। गुरुद्वारे में देश व विश्व से कोरोना महामारी के खात्मे के लिए अरदास की जाएगी। गत वर्ष भी कोरोना के कारण मेला स्थगित करना पड़ा था।