Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 2:24 pm IST

मनोरंजन

कोरोना की वजह से नहीं जा पाए विदेश तो अक्षय ने भारत में ही खड़ी कर दी कंपनी, कईयों को दिया रोजगार


कोरोना काल में जहां कई लोगों के बिजनेस बंद हो गए। तमाम लोग बेरोजगार ही गए थे। वहीं, कुछ लोगों ने अपने हुनर के दम पर सफलता की इबारत लिख दी थी। आज हम आपको पूर्णिया विवेकानंद कॉलोनी के रहने वाले एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी कंपनी की नींव रखी थी और आज वह एक सफल बिजनेस मैन बन गए हैं। पूर्णिया के रहने वाले अक्षय कुमार ने दिल्ली से इंटरनेशनल बिजनेस का कोर्स किया था और उनका प्लान विदेश में नौकरी करने का था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से उन्हें अपना ये प्लान ड्राप करना पड़ा।  ऐसे में उन्होंने भारत में ही एक इंटरनेशनल ई-कॉमर्स की कंपनी की शुरुआत की। 
अक्षय ने ब्लैक लवर्स नाम से स्टार्टअप शुरू किया। इस कंपनी का नाम बेहद यूनिक है। यही वजह है ये नाम ग्राहकों को भी खूब पसंद आया। बता दें कि अक्षय ने खुद के प्रोडक्ट ब्रांड के साथ ब्लैक लवर्स की शुरुआत की।  कोरोना काल में जहां लोगों की नौकरी जा रही थी। वहीं,अक्षय ने कई लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया। ब्लैक लवर्स कंपनी की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को हुई थी। भारत के अलावा इस कंपनी को ग्लोबल लेवल पर भी लॉन्च करने का प्लान है। अक्षय अब इटली, ऑस्ट्रेलिया और दुबई में भीअपना कारोबार बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अक्षय कहते हैं कि उनकी कंपनी दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी अलग है।
 उन्होंने इस कंपनी को खुद के ब्रांड के साथ उतारा है। इस खास वेबसाइट पर आपको बर्थ-डे, शादी या फिर किसी खास कार्यक्रम के लिए भी अलग-अलग तरह के डिजाइन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के सीईओ ने अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी करार किया है।   इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस पर मिलने वाले सभी प्रोडक्ट्स काले यानी ब्लैक कलर के होते हैं, जिसकी वजह से ही इसका नाम ब्लैक लवर्स रखा गया है। इस वेबसाइट पर आपको महिला, पुरुष के कपड़ों के अलावा, फुटवियर और साज-सज्जा वाले सामान के साथ ही कई सेगमेंट के प्रोडक्ट्स मिलते हैं।  कंपनी ने शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर 300 प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था।