Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 3:17 pm IST


जन संघर्ष मोर्चा ने किया सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ


मंगलवार को जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  डीजल सहित खाद्य पदार्थो की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया।, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में 350 वाला सलेंडर 2 रू बढ़ते ही सिर पर सलेंडर रख मातम मना ने वाले बीजेपी नेता आजकल समाधि में लीन हैं हर ओर मंहगाई ने हाहाकार मचा रखा है सरकार इसे देश का विकास बता रही है ऐसा लगता सरकार ने देश से गरीब व आम जन को ख़तम करने का संकल्प ले लिया है 70 रू वाला रिफाइंड 140 ,सरसो तेल 200 ,आटा 35 के साथ ही डीजल 80 रू पहुंचाकर सरकार ने आम आदमी की रीढ़ तोड दी है   हर ओर बेरोजगारी,मंहगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है ओर सरकार संसद में सांसदों की एवं पार्टी के फाइनेंसरों की इनकम केसे बढ़ाई जाए इस पर काम कर रही जोकि बहुत ही शर्मनाक हे भगवान सरकार को बुद्धि दे कि उसे आमजन की परेशानियां दिखाई दे इसी लिए आज जन संघर्ष मोर्चा साथियों सहित पार्केश्वर मन्दिर में हवन कर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करता है इस अवसर पर अनिल ठाकुर,सुरेश ठाकुर,सुंदर उपाध्याय,राजेन्द्र कुमार,रवि पाल, एस एन शर्मा,राजेश बादल ,विवेक सारस्वत,अमन चोधरि आदि ने सरकार को सद्बुद्धि के लिए हवन में आहुतियां दी।