Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 12:39 pm IST


उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आज, प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति पर लग सकती है मुहर


प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को राज्य सचिवालय में होगी। बैठक में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति पर मुहर लग सकती है। देश और दुनिया के निवेशकों को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार यह नीति ला रही है।बैठक में वित्त विभाग भूमि की ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा से जुड़ा प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। इस व्यवस्था के लागू होने से वीडियो कॉन्फ्रेंस या वीडियो कॉल के माध्यम से भी रजिस्ट्री कराई जा सकेगी। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग स्कूलों में प्रधानाचार्यों को खाली पदों पर नियमित शिक्षकों की तैनाती होने तक प्रति पीरियड के आधार पर शिक्षकों को रखने का अधिकार मिल सकता है।शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार कर लिया है। वन विभाग बैठक में टाइगर रिजर्व के लिए फंड का प्रस्ताव ला सकता है। बैठक में राजस्व, वन, उद्योग, ऊर्जा विभाग की ओर से भी कुछ अहम प्रस्ताव बैठक में लाए जा सकते हैं।