Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Mar 2023 11:30 am IST


ध्यान दें ! उत्तराखंड के सात शहरों में अग्निवीर भर्ती के लिए होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा


देहरादून : अग्निवीर भर्ती के लिए पहली बार शारीरिक परीक्षण से पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड में यह परीक्षा सात शहरों में होगी।गढ़वाल में देहरादून, रुड़की व पौड़ी और कुमाऊं में नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व हल्द्वानी में परीक्षा होगी। यह जानकारी लैंसडौन भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मुनीष शर्मा ने दी।उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुए बदलाव की जानकारी दी। कर्नल मुनीष ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए युवा 15 मार्च तक वेबसाइट, ज्वाइन इंडियन आर्मी पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। वे किसी भी राज्य में जहां अस्थायी रूप से रह रहे हैं वहां अपनी सुविधानुसार केंद्र चुनकर लिखित परीक्षा दे सकेंगे।उन्हें परीक्षा केंद्रों के पांच विकल्प मिलेंगे, जिसमें से कोई एक आवंटित हो जाएगा। अलबत्ता, लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के लिए अपने गृह राज्य में ही जाना होगा।