Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 6:19 pm IST

जन-समस्या

बागी हुए नारायण, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव


कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद पार्टी में बगावत के सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनके अलावा दो अन्य लोगों ने भी निर्दलीय लड़ने की बात कही है। तीनों बागी आपसी सहमति से किसी एक के चुनाव लड़ने पर सहमति बनाते हैं तो गंगोलीहाट विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है। इधर बेड़ीनाग ब्लॉक के पुंगराऊ घाटी के कांग्रेसियों ने पार्टी हाईकमान को सामूहिक इस्तीफा भेज दिया है।

पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने वीडियो जारी कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर अनेक प्रकार के आरोप लगाए हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव भीम कुमार ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बागी आपस में बात करके एक के चुनाव लड़ने पर सहमति बना सकते हैं। वहीं मनोज कुमार सैनी ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है।