Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 8:30 pm IST

मनोरंजन

कनॉट प्लेस में जमीन पर बैठ कर गिटार बजा रहे लड़के को पुलिस ने रोका, वीडियो देख भड़के 'मिर्जापुर' फेम एक्टर, कहा- शर्मनाक


कई बार अपने देखा होगा कि मशहूर बाजारों में कई युवा आकर गिटार या कोई वाद्य यंत्र बजाने लगते हैं। ऐसा वे किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि अपनी ख़ुशी के लिए करते हैं। ऐसा सिर्फ भारत देश में ही नहीं विदेशों में भी होता है। बीते समय में सड़क किनारे वायलिन बजाने वाली एक लड़की को तो दुनियाभर में लोक प्रियता भी मिल चुकी है। उसके वीडियो यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब  दिल्ली के कनॉट प्लेस से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक वहां जमीन पर बैठकर गिटार बजा रहा है, लेकिन तभी एक पुलिस कर्मी आता है और उसे रोक देता है।
हालांकि हो  सकता है इसकी कोई खास वजह रही हो लेकिन जिस तरह से पुलिसकर्मी युवक के साथ  पेश आता है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर जरूर सवालिया निशान लग रहे हैं। बेवसीरीज 'मिर्जापुर' में रमाकांत पंडित का किरदार निभाने वाले राजेश तैलंग ने इस वीडियो को शेयर किया है और कमेंट भी किया है। उन्होंने लिखा- 'इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर देखा, दिल्ली पुलिस यह सही नहीं है, यह कलाकार हमारी दिल्ली को म्यूजिक से और खूबसूरत बना रहा है, शर्मनाक।' वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी आता है और पहले युवक के गिटार के कवर को बंद करता है और फिर उसके हाथ को हिलाकर उसके बजते गिटार को रोक देता है।' इस पर  युवक पूछता है कि यह तरीका है, तो वह कहता है कि जब आवाज नहीं सुन रहे हो तो।' इसके बाद  पुलिसकर्मी वहां मौजूद लोगों को भी वहां से  चले जाने को कहता है