Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 5:00 pm IST

नेशनल

पठानकोट : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बमियाल सेक्टर में दिखा ड्रोन, सुरक्षाबलों ने उल्टे पैर लैटाया


भारत-पाकिस्तान सीमा पर बमियाल सेक्टर में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास किया।

जहां मुस्तैद 121 वाहिनी बीएसएफ बटालियन जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि, शनिवार रात पाकिस्तान के हैंडलर ड्रोन को भारत की सीमा में भेजने का प्रयास कर रहे थे। इसे बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके वापस जाने को मजबूर कर दिया।

डीएसपी ऑपरेशन सुखराज सिंह ढिल्लों ने बताया कि, बमियाल सेक्टर में बीएसएफ की शहीद सुभाष पोस्ट पर तैनात 121 बटालियन के जवानों ने बीती रात 12 बजे के बाद पिलर नंबर 13 के पास पाकिस्तान की ओर से ड्रोन एक्टिविटी देखी।
 
बताते चलें कि, ड्रोन की मूवमेंट की 350 से 400 फीट ऊंचाई पर जजमेंट की गई। तुरंत एक्शन में आते हुए जवानों ने इंसास राइफल एवं एलएमजी से 46 राउंड फायर किए। दो रोशनी वाले बम भी छोड़े। जिसके बाद ड्रोन की आवाज सुनाई देना बंद हो गया।