Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 12:48 pm IST


उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात, निचले क्षेत्रों में बारिश


नैनीताल-सीमांत जिले में मौसम ने करवट बदली है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात तो निचले क्षेत्रों बारिश हुई। बारिश से जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। बुधवार को दिन में डीडीहाट क्षेत्र में ओलावृष्टि से बागवानी और फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मंगलवार की रात मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, छिपलाकेदार, खलियाटॉप और मल्ला जोहार में दो इंच बर्फबारी हुई। धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों में भी जमकर हिमपात हुआ। इसके अलावा जिले भर में बारिश हुई। बुधवार की सुबह भी जिला मुख्यालय समेत धारचूला, थल, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट सहित कई हिस्सों में बारिश हुई। डीडीहाट क्षेत्र में दिन में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे बागवानी और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों को फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। पिथौरागढ़ के नगरीय क्षेत्रों में बारिश के बाद रई, पंडापुल और आईटीबीपी पुल के पास जल भराव हो गया। जिस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नाचनी, बंगापानी क्षेत्र में भी बारिश हुई है।