Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Aug 2022 1:38 pm IST

ब्रेकिंग

आतंकी हमले के इनपुट से पश्चिमी यूपी में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मेरठ सहित कई जिलों में आतंकी गतिविधियों के इनपुट के बाद अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए मेरठ पुलिस और एलआइयू ने बस अड्डे, होटल व रेलवे स्टेशंस पर सघन चेकिंग अभियान शुरू करा दिया है। शहर को सुरक्षा की दृष्टि से पांच जोन में बांटा गया है। वहीं, 15 अगस्त को ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

ड्रोन से होगी निगरानी

पुलिस ने मेरठ शहर को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटा है। पुलिस ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट में आतंकी इनपुट मिलने के बाद चौकसी बढ़ा दी है। 15 अगस्‍त के तीन दिन पहले से ही शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल के निर्देश पर मेरठ, बागपत और गाजियाबाद सहित जोन के सभी जिलों में अबकी बार ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

गाजियाबाद पुलिस खासतौर पर अलर्ट

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार सजवाण के अनुसार, अब एलआइयू और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बस अड्डे, ढाबों, होटल और रेलवे स्टेशंस में सघन चेकिंग अभियान शुरू करा दिया गया है। पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ता भी सहयोग करेगा। खासतौर पर गाजियाबाद पुलिस को अलर्ट किया गया है।