Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 10:30 am IST


खिसक गई मूर्ति...बागेश्वर के मां कालिका मंदिर पर खड़िया खनन का दुष्प्रभाव !


बागेश्वर : उत्तराखंड के कांडा स्थित प्रसिद्ध मां कालिका मंदिर क्षेत्र में मशीनों से हो रहे खड़िया खनन का दुष्प्रभाव दिखने लगा है। शंकराचार्य द्वारा स्थापित कालिका मंदिर का एक हिस्सा नींव पर दरार आने से झुकने लगा है और मां काली की मूर्ति भी करीब दो इंच खिसक गई है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया और लोडर मशीनों से खड़िया खनन पर रोक लगा दी है। साथ ही भू-विज्ञानियों से जांच कराने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को डीएम के मंदिर पहुंचने पर पुजारी रघुवीर माजिला, अर्जुन माजिला ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में अवैध खड़िया खनन हो रहा है। इससे मकानों को भी खतरा पैदा हो रहा है। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा उपाय करने के साथ ही और भू-विज्ञानियों से जांच कराई जाएगी। इस मंदिर की स्थापना शंकराचार्य ने 10वीं शताब्दी में की थी। बाद में आपसी सहयोग से लोगों ने मंदिर बनाया और फिर पर्यटन विभाग ने मंदिर को भव्य स्वरूप दिया।