Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Sep 2024 5:36 pm IST


पिथौरागढ़ में तैनाती लेकर गायब हो गए 18 डॉक्टर, कागजों में तैनाती से रिक्त नहीं हुए पद


पिथौरागढ़: पहले से ही चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे पिथौरागढ़ जिले में वर्षों से गायब डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मरीजों की दिक्कत बढ़ाई है। जिले भर के अस्पतालों में तैनात 18 चिकित्सक वर्षों से लापता हैं। चिकित्सकों ने अस्पतालों में तैनाती ली और दोबारा लौटकर नहीं आए। कागजों में तैनात लेकिन अस्पतालों से गायब चिकित्सकों के इस कारनामे से नई नियुक्ति का रास्ता भी बंद है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले भर के अस्पतालों में 18 चिकित्सक वर्षों से गायब हैं, इनमें विशेषज्ञ भी शामिल हैं। नियुक्ति के बाद इन चिकित्सकों ने जिले में तैनाती ली और दोबारा लौटकर नहीं आए। विभाग के पास भी इन्हें दस्तावेजों में अनुपस्थित दिखाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है।

नियमों के मुताबिक दस्तावेजों में इनकी तैनाती से पदों को रिक्त नहीं माना जा सकता। ऐसे में गायब चिकित्सकों की जगह नए चिकित्सकों की नियुक्ति असंभव है और विभाग के लिए इनकी कमी को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है।