Read in App


• Sun, 14 Feb 2021 12:01 pm IST


चमोली अपडेट – रेस्क्यू अभियान जारी


चमोली आपदा को पूरे 7 दिन बीत चुके है ,लेकिन अब तक सुंरग में फंसे 34 लोगो का कोई अता पता नहीं है । एनटीपीसी का रेस्क्यू अभियान जारी है । बता दें, कि तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 34 व्यक्तियों तक पहुंचने में रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं मलबे के बैक फ्लो की वजह से टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही। डीजीपी अशोक कुमार के मुतावबिक मुख्य सुरंग के किनारे से दो शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रही हैं। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान शव निकाल लिए हैं। अब तक कुल 42 शव मिले हैं, जबकि 164 लापता हैं। वहीं, डीएम स्वाति सिंह भदौरिया और एसपी यशवंत सिंह भी मौके पर हैं और राहत-बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।