Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 10:30 am IST

जन-समस्या

छात्राओं का अनशन जारी


चम्पावत (लोहाघाट): गौरादेवी कन्याधन योजना से वंचित छात्राओं ने दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा। उन्होंने कहा कि जब तक उनको अन्य छात्राओं की तरह 51 हजार रुपये की राशि का लाभ नहीं मिल जाता है, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान आप पार्टी कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में धरने पर बैठे रहे। आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजेश बिष्ट ने कहा कि पार्टी छात्राओं के साथ शुरू से ही लड़ाई में है। अभी वह तीन दिवसीय आंदोलन में हैं, आगे मांग न पूरी होने पर रणनीति के तहत कदम उठाया जाएगा।