Read in App


• Wed, 23 Dec 2020 2:25 pm IST


12 वर्षों से फरार चल रहे दो इनामी दम्पति को दून पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया


देहरादून। धोखाधड़ी के मामले में 12 वर्षों से फरार 10-10 हजार के ईनामी दम्पत्ति को दून पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डालनवाला थाने में पंजीकृत धोखाधड़ी के अभियोग में वर्ष 2008 से फरार चल रहे ईनामी दम्पत्ति संजीव बस्सी व उसकी पत्नी नवीता बस्सी को गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमने वर्ष 2006 में राजपुर रोड अजन्ता होटल के पास ज्वैलरी की दुकान खोली थी। करीब दो वर्ष तक ज्वैलरी का काम करने पर हमने अन्य ज्वैलर्स को देखकर किट्टी कमेटी का कार्य शुरू किया तथा किट्टी पार्टी का आयोजन करने लगे थे। हमारी किट्टी कमेटी में करीब 600 लोग जुड़े थे। किट्टी के कार्य में धीरे-धीरे हमारे पास लोगो के करीब 60-70 लाख रूपये जमा हो गये थे और सभी लोग हमसे पैसे वापस देने का दबाव बनाने लगे थे। तो हम लोग सारा पैसा लेकर  पूरे परिवार सहित सूरत गुजरात में फरार हो गये थे। हमें किसी माध्यम से पता लगा कि वर्ष 2008 में किट्टी कमेटी की सदस्य सुधा पटवाल द्वारा हमारे खिलाफ थाना डालनवाला मे धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत  कराया गया है। तब से हम अपनी पहचान छिपाकर पहले सूरत गुजरात में, उसके बाद वर्ष 2014 से मुम्बई में तथा अब करीब एक माह से गोर सिटी, नोयडा में रह रहे थे।