Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 3:31 pm IST


लॉकडाउन में स्कूल में फूल लगाने वाले मास्साहब सस्पेंड


बहादराबाद विकासखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को वित्तीय अनियमितता बरतने समेत कई मामलों में निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुुमार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संबद्ध कर दिया है। 14 जुलाई 2021 को तत्कालीन उप शिक्षाधिकारी सुमन अग्रवाल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार समेत दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिनका एक-एक दिन का वेतन काटकर चेतावनी दी गई थी कि अन्य अनियमितताओं में भी सुधार लाया जाए। 20 दिसंबर 2021 को दोबारा फिर उप शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण किया तो 3 वर्षों से भोजन माताओं को बोनस और गणवेश की धनराशि नहीं देना, मिड-डे मील के मेन्यू में सब्जियां नहीं बनाने और भोजन की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिली थीं। मिड-डे मील का चावल और कॉस्ट कुकिंग में भारी गड़बड़ी, कोरोना काल में बच्चों को अतिरिक्त पोषण वितरण नहीं होना पाया था।