बागेश्वर: जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मातृशक्ति के रूप में मनाई। पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकलप लिया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने बताया कि भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण 18 मई 1974 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बीस सूत्रीय कार्यक्रम भी उन्हीं की देन है। इंदिरा गांधी के कार्यकाल को सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है।