हरिद्वार : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से धर्मनगरी में भी शोक छाया रहा। हरिद्वार के संत जगत, संगीत से जुड़े कलाकारों व संगीत प्रेमियों ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (निरंजनी) के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर पूरे देश का मान थी, उनका निधन न सिर्फ संगीत जगत बल्कि देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि उनके निधन से संगीत जगत में शून्य पैदा हो गया है। जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। योग गुरु बाबा रामदेव ने भी निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री शशिकांत वशिष्ठ ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि सुर सामग्री लता मंगेशकर दीदी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, महापौर अनिता शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व दर्जाधारी डा. संजय पालीवाल, मकबूल कुरैशी, उज्जवल पंडित, नईम कुरैशी, अनिल भास्कर, विकास तिवारी, विभास मिश्रा, अरशद ख्वाजा, उपेंद्र कुमार, सचिन कुमार आदि ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।