Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 5:30 pm IST


हल्दी फीडर में आई खराबी से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली गुल, परेशान


खटीमा। ऊर्जा निगम के हल्दी फीडर में बुधवार रात से आई खराबी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति ठप है। विभाग के अधिकारी इसका कारण पिन इंसुलेटर खराब होने और ब्रेक डाउन बता रहे हैं। हल्दी घेरा स्थित सब स्टेशन में आई खराबी के चलते पांच गांवों के उपभोक्ता आपूर्ति से वंचित हैं। ऊर्जा निगम के ईई दीपक सैनी ने बताया कि सब स्टेशन हल्दी घेरा की 33 केवी लाइन के डैमेज होने से ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही है। इस लाइन को ठीक करने के बाद चालू हुई आपूर्ति बिजली के तार टूटने से और प्रभावित हो गई। बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक कुछ हिस्से की आपूर्ति ठीक कर दी गई। शेष कार्य में विभागीय इंजीनियर जुटे हैं। इधर, सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं ने आए दिन आपूर्ति ठप रहने की शिकायत की है।