Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jan 2025 10:55 am IST


नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, पांडवाज बैंड ने मचाई धूम, दी दमदार प्रस्तुति


देहरादून: नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में पांडवाज बैंड ने धूम मचाई. अपने अंदाज में पांडवाज बैंड ने पारंपरिक परिधान में परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया. पांडवाज बैंड ने गढ़वाली के साथ कुमाऊंनी गाने गाये. इस दौरान फैंस क्रेजी नजर आये. पांडवाज बैंड ने एक के एक दमदार प्रस्तुति दी.

पांडवाज ग्रुप इन दिनों उत्तराखंड में फोक संगीत में नई इबारत लिख रहा है. अपने गानों, प्रस्तुतियों से पांडवाज ग्रुप हर किसी के दिल को छू रहा है. पांडवाज ग्रुप अपने संगीत, वीडियो क्वालिटी और प्रस्तुति के जरिये एक ऐसी दुनिया क्रिएट करते हैं जो हर किसी उत्तराखंडी को उससे जुड़ने पर मजबूर कर देती है.

उत्तराखंडी फोक में फ्यूजन का तड़का डालकर पांडवाज ने अलग ही फैन फॉलोइंग बनाई है. जिसके कारण पांडवाज का हर गाना सुपरहिट रहता है. उत्तराखंड में फोक संगीत को अपने नए आयाम पर ले जाने वाले पांडवाज ग्रुप को नेशनल गेम्स में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. पांडवाज ग्रुप ने मशाल के साथ कई इवेंट किये. इसके बाद आज मेन इवेंट में भी पांडवाज ने जमकर धमाल मचाया.

बता दें, आज से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 9545 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस पूरे इवेंट की बात करें तो इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट होंगे. इसमें देहरादून, टिहरी, ऋषिकेश, रुद्रपुर, हल्द्वानी में कई गेम्स होंगे. इन सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.