जेल जाने से बचाने के नाम पर तीन युवकों पर दस हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। अफजाल पुत्र जरीफ निवासी बोडाहेड़ी ने अपने आप को कथित पत्रकार बताने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।आरोप है की जब्बार को पुलिस ने गोकशी के आरोप में 20 मई 2023 को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद 21 मई को सुबह लगभग 930 बजे कुछ कथित पत्रकार उसके घर आए और उसके भाई को जेल न जाने देने की बात कह कर 10 हजार रुपये की मांग करने लगे। झांसे में आकर आरोपी ने उन्होंने दस हजार रुपये दे दिए। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसके भाई को जेल भेज दिया। जिसके बाद उसे ठगी का एहसाल हुआ। एसएचओ पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया तहरीर आई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।