Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 7:04 pm IST


तपोवन टनल से एक शव और मिला


चमोली-ऋषि गंगा की त्रासदी के बाद तपोवन सुरंग में लापता लोगों के शवों को निकालने का काम जारी है। शुक्रवार को टनल से मलबा हटाने के दौरान एक शव मिला। शव की शिनाख्त कल्याण सिंह (29) पुत्र कल सिंह, कालसी, देहरादून के रूप में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अभी तक 79 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं और 125 अभी भी लापता हैं। बरामद शवों में से 48 की शिनाख्त की जा चुकी है।