Read in App


• Fri, 31 May 2024 4:43 pm IST


बिना फायर एनओसी के ऑपरेट हो रहे शॉपिंग मॉल,स्कूल,अस्पताल : विभाग ने भेजा नोटिस


देहरादून: दिल्ली के बेबी केयर और गुजरात के गेम जोन में हुए अग्निकांड के बाद उत्तराखंड दमकल विभाग ने प्रदेश के सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पतालों और स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें पता चला कि प्रदेश में कई ऐसे हॉस्पिटल, स्कूल और कॉम्प्लेक्स हैं, जिनके पास फायर विभाग की एनओसी नहीं है और इन संस्थानों में फायर सुरक्षा व्यवस्था के उपकरण भी नहीं हैं. वहीं, अगर फायर सुरक्षा व्यवस्था के उपकरण है भी, तो वह काम नहीं कर रहे हैं.

166 हॉस्पिटल्स के पास नहीं फायर एनओसी: दमकल विभाग ने उन संस्थानों का निरीक्षण किया है, जिनका कवर्ड एरिया 500 स्क्वायर फुट और ऊंचाई 12 मीटर से ज्यादा है. ऐसे करीब 166 हॉस्पिटल्स, 94 स्कूल और 292 शॉपिंग कांप्लेक्स हैं, जिनमें किसी भी प्रकार से फायर सुरक्षा के उपकरण नहीं लगे हैं, जिनको फायर विभाग ने नोटिस भी भेजा है, जिसमें जल्द से जल्द सेफ्टी उपकरण लगाने की बात कही गई है. वहीं, 189 अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिक ऐसे हैं, जिन्होंने एनओसी ले रखी है.557 स्कूलों को एनओसी जारी: दमकल विभाग ने 557 स्कूलों और 292 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को एनओसी जारी की है. वहीं, ऐसे भी अस्पताल हैं, जिन्होंने कई सालों से एनओसी का नवीनीकरण नहीं कराया था, जिससे फायर सर्विस की ओर से अब इन अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. तय समय पर एनओसी लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.