Read in App


• Sat, 25 Nov 2023 11:08 am IST


सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश, अनफिट गाड़ियों के लिए नैनीताल में खुला पहला ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर


उत्तराखंड में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में किसी न किसी की जान जा रही है. कई बार वाहनों के अनफिट होने की वजह से सड़क हादसे की घटना सामने आती है. ऐसे में इन बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सड़कों पर दौड़ रही अनफिट गाड़ियों पर रोक लगाने और गाड़ियों की फिटनेस चेक करने के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहला ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग सेंटर तैयार किया गया है. यहां अत्याधुनिक मशीनों द्वारा गाड़ी को चेक किया जाएगा कि वह सड़क पर चलने लायक है या नहीं. सरकार ने सड़क हादसे से बचने के लिए अनफिट गाड़ियों को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया है