Read in App


• Thu, 2 Jan 2025 5:32 pm IST


निकाय चुनाव : रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ने वापस लिया नामांकन


रुद्रपुर : रुद्रपुर में राजनीतिक सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके छोटे भाई संजय ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के आग्रह पर उन्होंने व्यापक जनहित में नामांकन वापस लिया है। वे समर्थकों के साथ बैठकर आगे का निर्णय करेंगे। इससे पहले वार्ड नंबर 16 के पार्टी प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के समर्थन में नामांकन पत्र वापस लिया था। वहीं, वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप ने नामांकन पत्र वापस किया।

निकाय चुनाव में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल किसी न किसी वजह से सियासी चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं। बुधवार को वे अचानक देहरादून में मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन पदाधिकारियों से मिले तो रुद्रपुर का सियासी पारा चढ़ गया। ठुकराल की मुलाकात पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इधर ठुकराल के राजनीतिक विरोधियों में इस मुलाकात से हलचल मच गई। ठुकराल ने साफ किया कि वे समर्थकों से राय मशविरा करने के बाद कोई राजनीतिक कदम उठाएंगे।