मनोज बाजपेयी की गिनती बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में होती है। इन दिनों उनकी 'सिर्फ एक बंदा काफी' रिलीज हुई है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर कुछ बात की। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी बेटी अवा के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी हिंदी नहीं जानती है जिससे वे काफी निराश हैं।' एक्टर ने ये बताया कि अवा की हिंदी टीचर इस बात से बहुत निराश हैं, क्योंकि उन्हें अपने पिता के काम को देखते हुए उनसे भाषा में बेहतर होने की उम्मीद थी। मनोज बाजपेयी ने कहा, 'ये बड़ी अवसरवादी है, हिंदी-विंदी सीख नहीं रही है, लेकिन हिंदी फिल्मों के एक्टर्स इसे बेहद पसंद हैं।' मनोज ने आगे कहा 'पूरी अंग्रेज है वो, उसे डांट पड़ती रहती है फिर भी नहीं बोलती है।' एक्टर ने कहा- 'पीटीएम में उसकी हिंदी टीचर ने कहा 'मनोज जी, यह क्या, आपकी बेटी मेरी क्लास में है ये जानकर मुझे बहुत खुशी हुई लेकिन वो हिंदी भी नहीं बोलती हैं, वो कहती है मुझे हिंदी आती है मैंने कहा बताओ तुम्हारे पापा का नाम क्या है और उसने जवाब दिया मेरा पापा... ये मेरे लिए शर्मनाक है।'