Read in App


• Thu, 16 Jan 2025 5:14 pm IST


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे शिविर में 50 रोगियों की हुई जांच


बागेश्वर ( गरुड़ )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनाई में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। महिला चिकित्सक डॉ. रश्मि के नेतृत्व आयोजित शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 50 लोगों जांच की। इसमें दांतों की जांच के अलावा शुगर, बीपी, आंख, एनीमिया, मानसिक तनाव, आदि की जांच हुई। मरीजों का उपचार का दवा भी बांटी। इस दौरान टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के फील्ड इन्वेस्टिगेटर पीयूष नेगी साथ ही सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सोशल वर्कर जय जोशी मौजूद रहे।